लंदन के होमयोपैथिक सेमिनार में रिसर्च पेपर पेश करेंगे डा. भाष्कर शर्मा

October 17, 2015 11:55 AM0 commentsViews: 282
Share news

हमीद खान
bhas1इटवा के होमयोपैथी चिकित्सक डा. भाष्कर शर्मा 24 अक्तूबर को इंग्लैंड के इन्टरनेशनल होमियोपैथिक सेमिनार में पथरी रोग पर अपना रिसर्च पेपर पेश करेंगे। लन्दन के युनाइटेड किंगडम स्थित “हैनीमैन कालेज आफ होमियोपैथी” ने उन्हें इसका बुलावा भेजा है।

डा. शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि द्वारा भेजे गये आमंत्रण पत्र के हवाले से डा. भास्कर शर्मा ने अपने चिकित्सालय पर गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया कि आगामी 24 अक्टूबर 2015 को कालेज अन्तर्राष्ट्रीय होमियोपैथिक सेमीनार का आयोजन कर रहा है।
इसमें  दुनियां के तमाम चिकित्सकों के अलावा उन्हें भी बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि उस समेमिनार में व्याख्यान देना उनके व सिद्धार्थनगर जिले के लिए गौरव की बात है। याद रहे कि होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में डा. भाष्कर शर्मा का नाम पूरे देश में सम्मान के साथ लिया जाता है। अब तक उन्हें अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। हाल ही में उन्हें ‘गोल्डेन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में शामिल किया जा चुका है।

Leave a Reply