रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किया भीमापर अंडरपास का शिलान्यास, चौरी चौरा और गवालियर एक्सप्रेस जल्द चलेंगी सिद्धार्थनगर से
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को सिद्धार्थनगर मुख्यालय पर समपार संख्या 58 भीमापार में बंद रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास ब्रिज का शिलान्यास किया। इसके आलावा सांसद पाल की मांग पर चौरी चौरा एक्सप्रेस और ग्वालियर एक्सप्रेस को सिद्धार्थनगर स्टेशन से चलाने व सिद्धार्थनगर स्टेशन पर एक और स्टेशन बनाने की घोषणा की।
रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि भीमापार में रोड अंडर ब्रिज करीब 6 करोड़ की लागत से 9 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री जी विकसित भारत की सोच रखते हैं इसलिए सिद्धार्थनगर भी विकसित होगा। कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के टिकट से कई बार जीत दर्ज कर लोकसभा में पहुंचे लेकिन उन्होंने देखा कि देश को अगर कोई आगे बढ़ाने की बात कर रहा है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी कर रही है। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य करना उचित समझा।
श्री बिट्टू ने कहा कि पहले यह बात की जाती थी की जम्मू कश्मीर में धारा 370 नहीं समाप्त किया जा सकता लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने यह भी कर दिखाया। धारा 370 समाप्त हुआ और देश एक हुआ। सांसद जगदंबिका पाल की तारीफ करते हुए उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जगदंबिका पाल जी को वक्फ़ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी का अध्यक्ष बनाकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वक्फ़ संशोधन विधेयक भी धारा 370 से कम नहीं है। इस मुश्किल जिम्मेदारी को जगदंबिका पाल जी बखूबी संभाल रहे हैं।
हम मंत्रीगढ़ इनके परिश्रम और कार्यशैली से सीख लेते हैं। कहां की रेल से संबंधित जगदंबिका पाल जी ने जो मांग की है वह सभी पूर्ण होंगे। उन्होंने मंच पर सांसद जगदंबिका पाल का आह्वान करते हुए कहा कि आप जो बोलेंगे मैं उसको हां करता रहूंगा हूं।
इससे पूर्व सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला मुख्यालय में एनएच 28 पर ओवर ब्रिज बन जाने के बाद में भीमापार का रेलवे फाटक बंद कर दिया गया था जिससे स्थानीय लोगों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। इसको लेकर उन्होने प्रयास कर अंडरपास स्वीकृत करवा लिया है उसी की आधारशिला रखने और बढ़नी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित वाशिंग पिट का उद्घाटन करने हमारे विशेष आग्रह पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू यहाँ उपस्थित हैं।
सांसद जगदम्बिका पाल ने रेल राज्य मंत्री से ग्वालियर एक्सप्रेस को बलरामपुर की जगह सिद्धार्थनगर से चलाने तथा चौरी चौरा एक्सप्रेस को बढ़नी से चलाने की मांग की साथ ही सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के सामने भी एक और स्टेशन निर्माण की मांग की जिसे 100 प्रतिशत पूरा करने का आश्वासन रेल राज्य मंत्री ने दिया।
इस दौरान विधायक श्याम धनी राही, विधायक विनय वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, सभासद फतेबहादुर सिंह, धनंजय सहाय, पूर्व प्रधान राजू चौबे, कर्मचारी नेता रामकरण गुप्ता, रंजनेश धर दुबे, युवा भाजपा नेता आशीष शुक्ला, संजीव सिंह सहित तमाम नेतागण व भारी संख्या में आम जनता मौजूद रही।