इटवा इलाके में बिजली की कटौती से ग्रामीण बदहाल

April 9, 2017 1:58 PM0 commentsViews: 477
Share news

एम. आरिफ

007

इटवा, सिद्धार्थनगर। इटवा कस्बे से सटे तमाम गांवों में बिजली की भीषण कटौती से लोग काफी परेशान हैं। इस  वक्त उमस भरी गर्मी और लू–धूप ने सभी को बेहाल कर रखा है। ऊपर से बिजली विभाग की मनमानी भी सर चढ़ कर बोल रही है।

 इस वक्त जब की बहुत सारे कॉलेजों व स्कूलों में बोर्ड के इग्जाम भी चल रहे है और सब से अहम बात  फ़िर भी बिजली नहीं आती और न ही बिजली विभागों के कान में जूँ तक रेंगती है। लोगों का कहना है कि इटवा के ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई की दशा चिंतनीय है। इससे बेहतर स्थिति तो पुरानी अखिलेश सरकार में ही थी।

इटवा निवासी सलाम सिद्धार्थनगरी कहते हैं कि  बिजली विभाग समस्या बहुत जटिल व कष्टदायक है। अगर इसे तत्काल प्रभाव से ख़त्म नहीं किया गया तो बहुत जल्द इटवा पावर हाउस पर धरना दिया जायेगा। उन्होंने क्षे़त्रीय विधायक सतीश द्धिवेदी का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

 

Leave a Reply