बिजली कर्मियों की हड़ताल से हाहाकार, गांवों में घुप अंधेरा, नगरों में पीने के पानी की आफत

March 18, 2023 1:47 PM0 commentsViews: 480
Share news

नजीर मलिक

बिजली कर्मियों की हड़ताल से जिले की दो तिहाई आबादी में हाहाकर मच गया है। हड़ताल के चौथे दिन शनिवार को भी शासन और बिजली कर्मियों के बीच कोई समझौता न हो पाने के कारण  बिजली कर्मी भी अब आक्रामक मूड में आते दिख रहे है। उधर ग्रामीण क्षेत्र लाग जहां अंधेरे से बिलबिला रहे हैं वहीं अरबन इलाके में पानी का संकट भयंकर होता जा रहा है।

जिले के साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं में 2.20 लाख उपभोक्ताओं की बिजली गुल है। 32 उपकेंद्रों में 21 उपकेंद्रों की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई है। ढेबरूआ, बढ़नी, बोहली, तिलगड़िया, इटवा, शोहरतगढ़, बर्डपुर, ककहरवा, पोखरभिटवा, पथरा, खानतारा, तरहर, भनवापुर, पंचमोहिनी, गोल्हौरा, बलुवा, लोटन उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

शहर के मुड़िला, थरौली, सरोजनीनगर और बसडिलिया क्षेत्र में आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हो सकी है। सरोजिनी नगर के सरताज आजम ने बताया कि टंकियों में पानी भरने के लिए किराये का जेनरेटर मंगाया गया है। किराये का जेनरेटर भी मुश्किल से मिल रहा है। प्रशासन की टीम नगर निगम के लाइनमैनों के माध्यम से जहां फॉल्ट सुधार रही है, वहां फिर बिजली बंद हो जा रही है। कंट्रोल रूम में 24 घंटे में 143 शिकायतें पहुंची हैं।

देर रात एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र ने सांडी बिजली स्टेशन की मरम्मत के बाद उसका नगर क्षेत्र में तो सप्लाई बहाल कराई। लेकिन उस्का ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे से आपूर्ति ठप है। यहां के लोगों का मोबाइल फोन बंद हो गया है। जलापूर्ति नहीं होने सेजिला मुख्यालय के के कांशीराम मोहल्ले में लोग हैंडपंप पर नहाते और कपड़े धोते देखे गए। कुछ स्थानों पर नगर पालिका के टैंकर से कतार लगाकर लोग बाल्टी में पानी लेते नजर आए।

दूसरी तरफ हड़ताल से शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के परसिया सब स्टेशन में बरगदवा फीडर, करहिया फीडर, पकड़ी, बोहली, बढनी फीडर से बिजली सप्लाई ठप हो गई है। उपभोक्ताओं के घर पर लगा इनवर्टर डिस्चार्ज होने के साथ ही पानी की टंकी खाली हो गई। बिजली के घरेलू उपकरण बंद पड़ गए हैं। एसडीएम प्रदीप कुमार यादव का कहना है कि बिजली फीडरों में टेक्निकल खराबी की मरम्मत कराई जा रही है। जल्द आपूर्ति बहाल की जाएगी।

इसी प्रकार शोहरग़ढ़ तहसील के उपकेंद्र पकड़ी से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सका। शुक्रवार को उपकेंद्र पकड़ी से ठप हुई सप्लाई काफी प्रयास के बाद भी बहाल नहीं हो सकी है। जबकि तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडेय मरम्मत कराने में जुटे रहे। पकड़ी एवं बभनी फीडर के द्वारा पकड़ी, बुढ़नईया, धनगढिया, जखौलिया, मधवापुर, महथा, अतरी, भैसहवा, बैजनथा गांवों की बिजली गुल है।

इटवा में नागरिकों के आंदोलन की तैयारी
पिछले 48 घंटे से बिजली आपूर्ति नहीं होने से  तहसील मुख्यालय इटवा के उपकेन्द्र से जुड़े उपभोक्ता आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। उपकेंद्र इटवा पर मौजूद व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा सहित कई व्यापारियों ने जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
तहसील के उपकेंद्र कठौतिया रामनाथ से 60 घंटे से बिजली का संचालन बंद होने से बिस्कोहर, जिगना व सोहना फीडर के करीब 50 हजार की आबादी परेशान है। कस्बावासी गृहिणी कुशलावती, श्यामराजी, प्रेमलता, कैलाशी, सरोजा का कहना था कि बिजली न आने से हम लोगो को रात में खाना बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोहित, राम बहाल, किशन, शशिकांत गुप्ता ने बताया कि मोबाइल चार्ज नहीं है, चार्ज कराने दुकानदार के पास गया तो उसने मोबाइल चार्ज करने के लिए 40 रुपए प्रति मोबाइल की मांग की। इससे मोबाइल बंद है और लोगों से संपर्क करना मुश्किल हो गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय व इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बिस्कोहर के इंचार्ज उमाकांत गुप्ता व अभयंकर सिंह ने बताया कि विद्यालय में लगी पानी की टंकी को भरा नही जा सका, जिससे दोपहर के समय भोजन बाद बच्चों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।

Leave a Reply