पुलिस की मुस्तैदी से बाइक चुरा कर भाग रहा युवक पकड़ा गया

October 6, 2017 2:24 PM0 commentsViews: 390
Share news

अनीस खान

 

सिद्धार्थनगर।  पथरा थाना  मुख्यालय स्थित स्टेट बैंकं से हीरो होण्डा डीलक्स मोटरसाइकिल यू.पी. 55 एस 5771  को चुरा कर भाग रहे युवक को  पुलिसने दबोच लिया है। युवक का नाम नाम लाल जी कहार पुत्र राम सागर कहार है। उसकी उम्र लगभग 25 बर्ष बताई गई है। वह उसी थाना क्षेत्र का निवासी है। काफी दिनों बाद पुलिस की यह मुस्तैदी सामने आई है।

खबर है कि कल गुरुवार को बैक के सामने से एक युवक उक्त मोटरसाइकिल ले भागा। बाइक मालिक फागू निषाद पुत्र  गंगा राम  साकिन  कमरिया खुर्द थाना पथरा बाजार ने इसकीसूचना 100 नम्बर को दी। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा. धर्मवीर सिंह द्वारा समस्त थाना व पी.आर.वी. को हाई अलर्ट कर चेंकिग अभियान शुरू करने का आदेश दिया गया ।

इस क्रम में पी.आर.वी. 1520 व भुवनेश्वर यादव थानाध्यक्ष पथरा बाजार द्वारा खोरिया चौराहे पर  संघन चेंकिग काराई जाने लगी।  इसी बीच हीरो होण्डा मोटर साइकिल आते हुये दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का संकेत किया गया तो वह भागने का कोशिश करने लगा । जिसे पहले से सतर्क पुलिस टीम द्वारा पीछा कर अभियुक्त को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।  अभियुक्त ने पूछ-ताछ मे अपना व उक्त मोटरसाइकिल की  चोरी करने की घटना को भी स्वीकार किया है ।

Leave a Reply