बाइक चुरा कर नेपाल भेजने वाले गिरोह का नेपाली सरगना गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। एसओजी और कोतवाली लोटन पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरूवार को समीमावर्ती क्षेत्र के गाम ठोठरी के पास से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर को दबोच लिया। जो नेपाल का रहने वाला है और चोरों के एक शातिर गिरोह का सरगना बताया जाता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद बरामद की हैं। पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से वह जेल भेज दिया गया। लोटन कोतवाली में आयोजित प्रेस कानफ्रेंस में सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव ने यह जानकारी दी।
सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव टीम के साथ लगे हुए थे। बृहस्पतिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की बाइक चोरी करने इस जनपद से उस जनपद में बेचने वाले गिरोह को सदस्य क्षेत्र के ठोठरी के पास मौजूद है और किसी को चोरी की बाइक बेचने के लिए उसे बुलाया है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए एसओजी प्रभारी ने कोतवाल लोटन देवानंद उपाध्याय के साथ टीम गठित की और बताए हुए स्थान पर पहुंच गए। यहां पर एक संदिग्ध को देखा जो पुलिस टीम को आता हुआ देखकर भागने लगा। जवानों ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपनी पहचान इंद्रकेश यादव निवासी कुडसर थाना मजगांवा, जनपद रुपनदेही नेपाल बताया। उसकी निशानदेही से चोरी की तीन बाइक बरामद की गई। पूछताछ में इन्द्रकेश ने बाया कि उसका गिरोह बाइक चोरी करके नेपाल में बेचने का कार्य करता था। बरामद मोटरसाकिलों को भी नेपाल भेजा जाने ली था। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश मेंशिद्दत से भाग दौड़ कर रही है।