बाइक लिफि्टंग गैंग के तीन बदमाश पकड़े गये, चार बाइक बरामद
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। कई थानों के संयुक्त प्रयास से बाइक चोरों के अन्तर जनपदीय गिरोह के तीन शातिर मेंम्बर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने उनके पास से चार मोटरसाइकिल मोटासाइकिल भी बरामद की है।गिरोह के तीन अन्य सदस्य भी पहचान में आये हैं। पुलस उनके भीशीघ्र पकड़े जाने का दावा भी कर रही है।
जनपद के नये पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर सिंह ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गत मंगलवार को बांसी कचहरी परिसर से महेन्द्र यादवकी पल्सर मोटरसाइकिल लेकर एक युवक भागा था , उसका पीछा करने के बाद उसे खेसरहा थाने की पुलिस लक्ष्मीगंज कस्बे के पास दबोचा। पड़े गये युवक ने अपना नाम छोटे यादव पुत्र तीरथ ग्राम भीरवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर बताया।
पूछ ताछ के दौरान छोटे यादव ने सनई चौराहे के न्यू चाइना होटल से गत दिनों चुराई गई हीरो होंडा up55, 1617 की चुराना भी कबूल किया। खेसरहा पुलिस की सूचना पर ढेबरूआ पुलिस ने भी कल मुहचोरवा घाट पर घेरेबंदी की। वहां दो वाहनों को रोक कर जांच की गई तो वह चोरी की पाई गई। दोनों बाइक के चालक राजेन्द्र ग्राम धुसवा, थाना रेहरा थाना बलरामपुर के निवासी हैं तथा राकेश कुमार पुत्र विंदेसरी गाम तेनुआ थाना ढेबरुआ के निवासी हैं।
एसपी डा सिंह ने बताया कि पकड़े गये तीनों चोरों ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम बतायें हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस सकिय हो गई है। उन्होंने बाया कि वे शीघ्र पकड में आ जायेंगे। एसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का इनाम भी दिया है।