भीषण बीमारी के चलते एक दर्जन से अधिक पशुओं की मौत, प्रशासन खामोश

April 21, 2017 4:34 PM0 commentsViews: 401
Share news

एम. आरिफ

नेट फोटो

नेट फोटो

इटवा, सिद्धार्थनगर । विकास क्षेत्र के ग्राम सिसवा बुजुर्ग में विगत 3 दिनों से गला घोटू बीमारी के कारण से लगातार गाय भैस मर रही हैं। उनकी तादाद दर्जन से ऊपर है। सूचना के बाद भी जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं।

बताया जाता है कि गांव में पिछले तीन दिन में  मोहन मौर्या की 1भैंस, राम शब्द मौर्य की 3भैंस , चिरकुट यादव की 4 भैंस, लालबहादुर चौधरी की 2 भैंस, के अलावा अन्य कई पशु पालकों की मिला कर दर्जन भर भैंस की मौत हो चुकी  है। इसके अलावा गंगाराम मौर्य, प्रदीप चौधरी, मुनीराम, अलीजान आदि की भैंस बीमार है । जब की इस बात की सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम इटवा जुबेर वेग वा सरकारी पशु अस्पताल इटवा पर दे चुके हैं। बावजूद कोई जिम्मेदार गाँव में झांकने भी नहीँ पहुँच रहे हैं। इस बात को लेकर लोगों में दुख के साथ आक्रोश भी है ।

 

Leave a Reply