विस्कोहर कांडः प्रशासन ने दिया भरोसा किसी बेकसूर का उत्पीड़न नहीं

September 7, 2015 9:22 PM0 commentsViews: 509
Share news

नजीर मलिक

IMG-20150907-WA0023
”सिद्धार्थनगर के विस्कोहर टाउन में शांति समीति की बैठक में प्रशासन ने किसी बेकसूर का उत्पीड़न नहीं होने देने का भरोसा दिलाया है। इसकी घोषणा बैठक में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक माता प्रसाद पांडेय ने खुद किया है”

विस्कोहर पुलिस चौकी पर आयोजित समिति की बैठक में विसअध्यक्ष माता प्रसाद ने उपस्थित नागरिकांे से कहा कि बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन का हिंसक होना दुखद है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में किसी बेकसूर का उत्पीड़न न करें।

जवाब में एसपी अजय कुमार ने साहनी ने कहा कि पुलिस किसी नागरिक का उत्पीड़न नहीं करेगी। केवल चिन्हित लोग ही कानूनी प्रक्रिया के जद में आयेगें। समिति में उपस्थित लोगो ने इसका स्वागत किया। बैठक में काग्रेंस के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी, सपा के झिनकू चौधरी, पूर्व प्रधान बनारस, इंद्रेश पांडेय, हरिराम त्रिपाठी समेत कस्बे के वरिष्ठ नागरिक जगदीश गुप्ता, सुरेश पांडेय, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:

Leave a Reply