विभागीय लापरवाही के चलते करंट से फिर मरा एक लाइन मैन, 48 घंटों में दूसरी मौत

November 17, 2016 5:55 PM0 commentsViews: 340
Share news

आकाश कुमार

चंद्रशेखर की मौत पर पीएम हाउस पर रोते विलखते उसे परिजन

चंद्रशेखर की मौत पर पीएम हाउस पर रोते विलखते उसे परिजन

सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह 40 साल के एक लाइन मैन ने रोजी रोटी की जद्दो जहद में अपनी जान दे दी। मरने वाले का नाम चंद्रशेखर लोधी पुत्र वासुदेव है। उसकी दर्दनाक मौत आज सुबह हुई। परसों भी एक लाइन मैन की मौत विभागीय लापरवाही से हो गयी थी।

बताया जाता है कि सूपा बख्शी निवासी चंद्रशेखर आज सुबह 8 बजे क्षेत्र के नगवा रोड़ पर बिजली के तार ठीक करने गया था। उसके साथ तीन अन्य बिजली कर्मी भी थे। रवाना होने से पहले उन्होंने जोगिया फीडर का शट डाउन भी करा दिया था।

चश्मदीद बताते हैं कि चंद्रशेखर जैसे ही बिजली के पोल पर चढ़ा, अचानक लाइन आ गयी। चंद्रशेखर को तेज झटका लगा और उसका सर पोल पर लगे एंगिल से टकरा गया। इसके बाद वह जमीन पर गिर गया।

नीचे खड़े उसके तीनों साथी उसे लेकर फौरन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में उसे परिजनों का कहना है। कि शट डाउन के बावजूद गडबड़ी वाले क्षेत्र में बिजली करंट का आना विभाग की लापरवाही है। लोगों ने विभाग से मृत कर्मी के लिए मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply