भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से स्टिकर उतरा, समर्थक की गाड़ी सीज, लोग धरने पर बैठे

February 2, 2017 6:25 PM0 commentsViews: 1778
Share news

अजीत सिंह

rahi

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु सीट के भाजपा प्रत्याशी श्यामधनी राही और उनके समर्थक की गाड़ी आज यहां जिला हेडक्र्वाटर पर पुलिस ने रोक ली। दोनों गाड़ियों को सीज करने को कहा गया। इस पर प्रत्याशी और उनके समर्थक घरने पर बैठ गये।

नगर के बांसी पेट्रोल पंप पर श्यामधनी राही और उनके समर्थक का वाहन रोकने को  लेकर पुलिस व भाजपाइयों में जम कर बहस हुई। भाजपा उम्मीदवार श्यामधनी राही का कहनाथा की परमीशन के बाद उनका वाहन रोकने का कोई अधिकार नहीं है, जबकि प्रशासन का कहना था कि गाड़ पर लगे स्टिकर और झंडे के कारण दोनों गाड़ियों को सीज की जायेंगे।

खबर है कि इसके बाद भाजपा समर्थक मौके पर ही धरने पर बैठ गये। अंत में प्रशासन ने बीच का रास्ता निकाला और प्रत्याशी की गाड़ी से स्टिकर उतरवाया और समर्थक की गाड़ कीसाज कर दिया। इस घटना को भाजपा सांसद ने प्रशासन की तानाशाही बताते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं देखा गया कि प्रशासन परमिट के बावजूद गाड़ी को सीज करता हो।

 

Leave a Reply