भाजपा के खिलाफ 25 जून तक जनजागरण चलायेगी कांग्रेस पार्टी

June 10, 2018 1:45 PM0 commentsViews: 244
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी पचीस जून तक भाजपा सरकार के खिलाफ चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभी ब्लाक मुख्यलयों पर भाजपा सरकार के वायदा खिलाफी को लेकर जन जागरण अभियान चलायेगी। जिसके लिये ब्लाक स्तर पर डे वाइज विभिन्न नेताओं का चयन कर लिया गया है।

पार्टी कार्यालय पर प्रवक्ता अनिल सिंह के संचालन और पार्टी  जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवार की अध्यक्षता में संपन्न तैयारी बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मो० मुकीम ने कहा कि आजादी के बाद देश की पहली सबसे झूठी सरकार 2014 में बनी है। आशा के विपरीत देश की जनता को झांसा और प्रलोभन दिया गया।

उन्होंने कहा कि जितने भी वादे जुमलेबाज सरकार ने किये उसमें एक भी वादा पूरे नहीं किये, चाहे 15 लाख रूपये या धारा 370, सौ स्मार्ट सिटी, दो करोण प्रतिवर्ष नौकरी, एक के बदले सौ सिर, राम मंदिर का निर्माण या गंगा की सफाई रहा हो चाहे लोकपाल बिल रहा हो।

जिला पंचायत सदस्य अतहर अलीम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार में हत्या लूट व मंहगाई लगातार बढ़ रही है इसीलिये पार्टी हाई कमान के निर्देश पर हम लोग उक्त कार्यक्रम रखें हैं और इसकी रूप रेख तैयार कर लिये हैं। भाजपा सरकार के खिलाफ जन जागरण के लिये कांग्रेस पार्टी के सभी निष्ठावान कार्यकर्ता कमर कश चुके हैं।

बैठक के दौरान सच्चिदानंद पांडे, रंजना मिश्रा, किरन शुक्ला, देवेन्द्र कुमार, कैलाश पंछी, कृष्ण बहादुर सिंह, अंकित शर्मा, राम देव पांडे, रामशंकर, केशवराम निषाद, अकरम अली, राजेश सिंह, मोहम्मद सफीर, तिलक राम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply