नशे में धुत बीजेपी नेता व व्यापार मंडल अध्यक्ष ने की मारपीट, पीड़ित पक्ष को थाने में पिटवाया
आरिफ मकसूद

दिनेश वर्मा
इटवा, सिद्धार्थ नगर । उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से भाजपा नेताओं और उनके साहबजादों के सर पर सत्ता का नशा चढ़कर बोल रहा है। कभी कोई नेता मारपीट करता है तो कहीं कोई नेता गाली गलौज करते दिखाई देता है। ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाने का है। जहाँ भाजपा नेता की दबंगई लोग देख कर दंग रह गये। नेता ने पहले अनुसूचित जाति के व्यापारी से बदसलूकी की फिर उसे हवालात भी भिजवा दिया।
इटवा कस्बा निवासी दिनेश कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि कि मेरे पुत्र अंशु रात में दावत खा कर अपनी गाड़ी से वापस घर आरहे थे, तभी चौराहे पर बीजेपीे नेता एंव व्यापार मंडल इटवा के अध्यक्ष ने ओवर टेक कर मेरे बेटे के गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी खड़ी करदी। आरोप है कि वो पूरी तरह नशे में धुत थे ।
आरोप के मुताबिक बीजेपी नेता ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां दी। विरोध करने पर धक्का मुक्की की और धमकी देते हुए कहा कि तुम मुझे नही जानते हो मैं मिनटों में तुम्हे सलाखों के पीछे भेजवा दूंगा।
इसके बाद सत्ता के रसूख के चलते बीती रात से ही पीड़ित अंशु एंव उसके दोस्त अब्दुल्लाह को पुलिस ने अपराधी की तरह सलूक करते हुए थाने में बन्द कर रखा है। पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से न्याय के लिए गुहार लगाई है।