भाजपा ने देश को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया- कमरूज्जमां खां

January 21, 2019 3:20 PM0 commentsViews: 194
Share news

मेराज़ मुस्तफा

इटवा, सिद्धार्थनगर। सबका साथ सबका विकास जैसे लोक लुभावन नारे देकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों ने देश को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।

उपरोक्त बातें सपा के इटवा विधानसभा इकाई के अध्यक्ष कमरूज्जमां खां ने क्षेत्र के बढ़या चौराहे पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित चौपाल में कही। ग्राम प्रधान भगवतपुर इनायतुल्लाह खां द्वारा आयोजित चौपाल की अध्यक्षता कमरूज्जमां खां व सफल संचालन सपा के इटवा विस महासचिव दिनेश मिश्रा ने किया।

बढ़या चौराहे पर आयोजित चौपाल में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सयुस के प्रदेश सचिव कमाल अहमद खां ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में सपा द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर भाजपा सरकार द्वारा अपने नाम की मुहर लगाकर वाहवाही लूटने का आरोप लगाया।

सपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने भी भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा सरकार के दौरान जनहित में चलाई गई योजनाओं को बन्द कर स्वयं ही जनविरोधी होने का सबूत पेश कर दिया।

सपा के जिलाउपाध्यक्ष अनूप यादव व जिला सचिव तौलेश्वर निषाद, प्रधान अनूप सिंह हाड़ा,अब्दुल लतीफ ने भी चौपाल को सम्बोधित किया।

इस दौरान शकील प्रधान,बब्लू पाठक,पूर्व प्रधान बढ़या जमाल अहमद,हसरत अली,मोहम्मद अलीम, रवि,गुलाम मोहम्मद सहित सपा के तमाम कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply