भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय समेत 8 जिलों में नए कार्यालयों का जेपी नड्डा ने किया लोकार्पण, योगी रहे मौजूद, गरीब कल्याण सम्मेलन भी

June 10, 2022 5:36 PM0 commentsViews: 266
Share news

भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय समेत 8 कार्यालयों का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। भाजपा अध्यक्ष गोरखपुर से अन्य कार्यालयों का वर्चुअल शुभारंभ किए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उक्त अवसर पर गरीब कल्याण सम्मेलन भी आयोजित किया गया था।

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखपुर के रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण किए। इसके अलावा सिद्धार्थनगर, बागपत, अलीगढ़, रायबरेली, जौनपुर, संतकबीरनगर, अयोध्या जिला कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया। कार्यालयों के उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर गरीब कल्याण मेला में तकरीबन 300 लाभार्थियों को भी संबोधित किए।

सिद्धार्थनगर में भाजपा कार्यालय का लोकार्पण करने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्वा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और अबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल आये हुए थे। दोनों नेताओं ने मुख्यालय पर बने भव्य भाजपा कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष गोविंद माधव को पार्टी कार्यालय का समस्त प्रभार और जिम्मेदारी सौपी। इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव और उनकी कार्यकारिणी की देख रेख में रामायण पाठ का आयोजन किया गया था।

गरीब कल्याण मेला आयोजित

लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए दिनेश शर्मा और नितिन अग्रवाल ने सर्वप्रथम कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। हॉल और कमरों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल पर बने मंच और गरीब कल्याण जनसभा स्थल को देखा। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल एवं शानदार आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित था।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गरीबों का उत्थान एवं सभी पात्रों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना पीएम मोदी की प्राथमिकता रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि जनसभा में आने वाले लाभार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखें।

मौजूदगी

इस अवसर पर जिले आला नेताओं में सांसद जगदम्बिका पाल, पूर्व मंत्री व विधायक जय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक श्यामधनी राही, विनय वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बाबा, नरेन्द्र मणि, राम कुमार कुँवर, पूर्व प्रमुख राजू सिंह, परितोष मालवीय, श्रीश चौधरी, मीडिया प्रभारी आशीष शुक्ला, लवकुश ओझा सहित दर्जनों लोगों ने मंच से सम्बोधन किया और गरीब कल्याण मेला के तहत सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

उक्त अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी के फतेबहादुर सिंह, विपिन सिंह, कन्हैया पासवान, सच्चिदानंद चतुर्वेदी, दीपक मौर्या, आशीष शुक्ला, तेजू विश्वकर्मा, मधुसूदन अग्रहरी, वंशीधर पांडेय, सच्चिदानंद चौबे, विजयकांत चतुर्वेदी, अनिता जैसावल, कृष्णा मिश्रा, घनश्याम मिश्रा, नीरज मणि, विजय पाण्डेय आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply