सेवा सप्ताह: सांसद पाल ने कहा- मोदी जी में चीन पाकिस्तान की आंख निकालने का दम है

September 20, 2022 12:03 PM0 commentsViews: 216
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक भाजपा द्वारा चलाये जा सेवा पाखवाड़ा कार्यक्रम में डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि मोदी जी में चीन और पाकिस्तान की आंख निकाल लेने की छमता विद्यमान है।  वह बचपन में एक बार मगरमच्छ पकड़ लाए थे और अपनी माँ के समझाने पर वापस तालाब में छोड़े। मोदी जी जैसा नेता पुरी दुनिया में नहीं है।

मंगलवार को सांसद पाल सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के इंदिरानगर मोहल्ले में स्वछता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। उन्होंने वार्ड के गायत्री मंदिर और काली मंदिर के रास्तों पर झाड़ू लगाया। कार्यक्रम का संचालन दीपक मौर्या व अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष अर्चिस्मान मिश्रा ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड के सभासद व भाजपा जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह ने कहा कि हमारे सांसद जी अपना जन्मदिन और त्योहार आम जनमानस व सफाई कर्मचारीयों के साथ मनाते है उसी प्रकार हमलोग अपने पीएम का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के माध्यम से विभिन्न प्रकार से समाज सेवा कर मना रहे है।

काली मंदिर पर सफाई करने बाद सदर विधायक श्यामधनी राही के प्रतिनिधि सत्यप्रकाश राही, नगर पालिका के भावी उम्मीदवार व पूर्व ब्लाक प्रमुख राजू सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता पीपी मिश्रा, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, के एम लाल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर अरबिंद पाण्डेय, डा. प्रहलाद पाण्डेय, दीपू सिंह, विजय पाण्डेय, अजय राय, मनोज चौबे, राणा प्रताप सिंह, मुरारी सिंह, जहीर सिद्दीकी, घनश्याम चौधरी, मोनू सिंह, अमित सिंह महेश चंद गुप्ता, बालगोविंद पाठक सहित सैकड़ो लोग व नगर पालिका परिषद के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave a Reply