भाजपा नेता गाड़ियों में हूटर बैनर पोस्टर झंडा लगाकर खुलेआम चुनाव आचार संहिता की उड़ा रहे धज्जियां- विजय पासवान
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। चुनाव आचार संहिता का सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा धज्जियां तार तार किए जाने तथा सिर्फ समाजवादी पार्टी के नेताओं को ही चुनाव आदर्श आचार संहिता के नाम पर झंडा बैनर उतरवाने तथा प्रताड़ित किए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी नौगढ़ के नाम तहसीलदार नौगढ़ को पूर्व विधायक विजय पासवान ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन कर प्रशासन का लगातार सहयोग करते आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के नेता अपनी गाड़ियों पर हूटर बैनर पोस्टर तथा झंडा लगाकर खुलेआम चुनाव आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं।
प्रशासन का यह दोहरा रवैया समझ से परे है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कारवाई किया जाना नितांत आवश्यक है। सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि राशन की दुकानों पर सत्ता पक्ष के नेताओं का फोटो लगा हुआ मोरंग (बालू) युक्त नमक धड़ल्ले से वितरण किया जा रहा है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाए।