शोहरगतगढ़ के लोगों ने रेलमंत्री के खिलाफ लहराये काले झंडे, सांसद के खिलाफ भी निकाला गुस्सा
नजीर मलिक
शोहरतगढ़ के नागरिकों ने एक्सप्रेस का ठहराव न होने के खिलाफ रविवार शाम को रेलमंत्री सुरेश प्रभू के खिलाफ काले झंडे लहराये तथा सांसद जगदम्बिका पाल के खिलाफ आवाज उठाई। यह और बात है कि प्रभू की रेल वहां नही रुकी और विरोध प्रतीकात्मक ही रहा।
खबर के मुताबिक रेलमंत्री के बढनी से रवाना होने के बाद शोहरतगढ के नागरिकों ने रेलमंत्री के खिलाफ मोटर साइकिल जुलूस निकाला। नगर के व्यवसायी सतीश मित्तल की अगुवाई में सभी आंदोलनकारी शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे।
रेलमंत्री की खास रेलगाड़ी जैसे ही श्ज्ञोहरतगढ़ प्लेटफार्म के सामने पहुंची, लोगों ने प्लेटफार्म पर काले झंडे लहराये और मंत्री व क्षेत्रीय सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। हांलांकि ट्रेन कोच एसी था और ट्रेन रुकी भी नहीं। इससे आंदोलनकारियों की आवाज उन तक नहीं पहुंच पाई।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नई बीजी लाइन पर शोहरतगढ़ स्टेशन पर भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाये। आंदोलनकारियों का कहना था कि अगर बलरामपुर में 24 किमी पर ट्रेन रुक सकती है तो सिद्धार्थनगर में क्यों नहीं। सतीश मित्तल ने इसे सांसद का क्षेत्र के प्रति विश्वासघात बताया।
बहरहाल जिले के तराई बेल्ट में लोग अभी रेल के आमान परिवर्तन से गदगद हैं। सिर्फ शोरतगढ़ से ही विरोध के स्वर फूटे हैं। रेल विभाग के सूत्रों के मुताबिक शोहरतगढ़ में ट्रेनों का ठहराव अप्रासंगिक है।