ब्लाक प्रमुख नीलिमा सिंह ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ ब्लाक पर हुए एक शानदार समारोह में शोहरतगढ़ की नवनिर्वाचित बलाक प्रमुख व स्वर्गीय मंत्री दिनेश सिंह की बहू ने जैसे ही ब्लाक परिसर में कदम रखा, लोगों ने जोरदार नारों व गाजे बाजे के साथ उनका सवागत किया। एसडीएम् शोहरतगढ़ ने बलाक प्रमुख नीलिमा सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में वर्तमान ब्लाक प्रमुख के पति एवं सपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य उग्रसेन सिंह और वर्तमान विधायक श्रीमती लालमुन्नी सिंह व समाजवादी पार्टी के नेता गण मंच पर मौजूद थे। श्रीमती नीलिमा सिंह के शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
शपथ के बाद उग्रसेन सिंह ने अपनी पत्नी नीलिमा सिंह को माला पहनाया। उसके बाद वर्तमान ब्लाक प्रमुख नीलिमा सिंह ने अपनी सास और वर्तमान विधायक श्रीमती लालमुन्नी सिंह को माला पहना कर उनका स्वागत किया। इसी क्रम में फलाहारी बाबा ने बीडीओ शोहरतगढ़ का माल्यार्पण किया। एविधान सभा अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने एसडीएम् शोहरतगढ़ को माला पहनाकर स्वागत किया
बीच बीच में संचालक जुग्गीराम राही की शायरी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वरिष्ठ सपा नेता निसार बागी ने अपने संबोधन में कहा की वीरेंद्र तिवारी जैसे बुद्धि वाले और उनके जैसे कर्मठ व ईमानदार कार्य मिल कर, इंशा अललाह २०१७ के चुनाव में भी उग्रसेन प्रताप सिंह को मंत्री पद का शपथ दिलायंगे।
शोहरतगढ़ बलाक परिसर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्वांचल विद्यार्थी दल के प्रदेश अध्यक्ष् बनवारीलाल गुप्ता, मो सकीब अंसारी, दुर्गेश अग्रहरी, गुड्डू नेता, अनूप कसौधन, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।