बीएमसी में खाता खुलने के बाद ओवैसी का कांग्रेस पर वार, कहा– बंद करे बोट बांटने का आरोप

March 5, 2017 4:30 PM0 commentsViews: 388
Share news

जावेद खान

ov

मुम्बई। एमिम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र निकाय चुनावों के परिणाम उनकी पार्टी के लिए बहुत उत्साहजनक हैं, क्योंकि उन्होंने कई सीटें जीती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) में अपना खाता खोल लिया है। उन्होंने कहा कि अब उन पर बोटों के बंटवारे का आरोप बंद होना चाहिए।

 हैदराबाद से लोकसभा सांसद ओवैसी ने कहा,  है कि हमारे लिए यह नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं। क्योंकि हमने सोलापुर में 11 सीटें, अमरावती में 10, मुंब्रा में 2, मुम्बई में 3 सीटें जीती हैं। नागपुर भी हमारे लिए बहुत अच्छा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत उत्साहजनक है। हमने मुम्बई में भी खाता खोल लिया है। हमने मुंब्रा में खाता खोल लिया है। हमने सोलापुर, अमरावती में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। अकोला में भी हमने सीटें जीती हैं। इसलिए यह बहुत उत्साहजनक है और मैं लोगों को हमारे उम्मीदवारों को विजयी बनाने और फिर से विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं।’

ओवैसी ने आगे कहा, ‘हम जहां भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाये, जैसे पुणे में हम खाता नहीं खोल पाये, वहां हम निश्चित तौर पर अपनी कमजोरी की पहचान करेंगे और आगे बढेंगे।’ चुनाव में बीजेपी की बड़ी सफलता पर ओवैसी ने कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कम से कम अब धर्मनिरपेक्ष दलों को उन पर वोटों को बांटने का आरोप लगाना बंद करना चाहिए।

 

Leave a Reply