बोलरो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,एक गंभीर रूप से घायल

December 3, 2020 2:26 PM0 commentsViews: 708
Share news

महेंद्र कुमार गौतम

बाँसी,सिद्धार्थनगर। बस्ती-बाँसी राजमार्ग पर आज सांय लगभग 7 बजे महोखवा चौराहे के  पास  बोलोरो की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की तत्काल मौत हो गयी तथा दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु बस्ती रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि विशाल गुप्ता निवासी तिलौली जो काजीरुधौली चौराहे पर चाय की दुकान चलाता था वो शाम को दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था तथा उसके साथ उसके दुकान पर काम करने वाला मिस्त्री जो उसका क्षेत्र का निवासी था,लेकिन जैसे ही वह महोखवा चौराहे से आगे मंदिर के पास पहुंचा तभी उसकी बाइक किसी जानवर से टकरा गई और दोनों नीचे गिर पड़े तभी पीछे से आ रही बोलरो ने ठोकर मार दी जिस से 35 वर्षीय मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।तथा विशाल को गंभीर चोटें आईं जिसके इलाज हेतु एम्बुलेंस द्वारा बाँसी लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने बस्ती रेफर कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा आदि की कानूनी प्रक्रिया कर रही थी।

Leave a Reply