सड़क पर खड़े ट्रेलर से बोलेरो टकराई, सात लोगों की दर्दनाक मौत, चार जख्मी, ग्राम महला में कोहराम
मरने वालों में छः आदमी एक ही गांव के रहने वाले तथा एक अन्य भी क्षेत्रीय निवासी
रात के दो बजे सोनवल के पास हुआ हदसा, ड्राइवर को झपकी आने से हादसे का अनुमान
नजीर मलिक
फोटो परिचय– हादसे के बाद दुर्घनाग्रस्त बोलेरों को निहारते ग्रामीण
सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कोटिया गांव में शनिवार रात हुए भयानक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गये। घायलों का इलाज गोरखपुर एवं जिले में चल रहा है। मृतकों में 6 एक ही गांव के हैं तथा एक पड़ोसी गांव का बताया जाता है। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आने से उसकी बोलेरो का एक ट्रेलर से टकरा जाना बताया जा रहा है। दुर्घटना बीती रात करीब दो बजे मुख्यालय के करीब ग्राम सोनवल के पास हुई।
कैसे, कहां और क्यों हुआ हादसाा?
बताया जाता है कि जिले के शोहरतगढ़ थाने के ग्राम महला निवासी गंगाराम गौड़ के पुत्र की बारात शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के महुआ गांव में गई थी। बाराती रात में वापस आ रहे थे कि सोनवल गांव पास बोलेरो जीप अचानक अनियित्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दो बजे रात में हुए हादसे की सूचना वह से गुजर रहे एक वाहन के चालक ने सौ नम्बर पर दी। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की मदद में जुट गई। आशंका है कि रात में चालक को नींद भरी झपकी आने से दुर्घटना हुई।
कौन कौन मरे और कौन हुआ घायल
मृतकों में सचिन पाल पुत्र कृपानाथ उम्र 16 वर्ष, मुकेश पाल पुत्र विभूति पाल उम्र 35 वर्ष, लाला पासवान पुत्र पांडेय पासवान उम्र 26 वर्ष, शिवसागर यादव पुत्र प्रभु यादव उम्र 18 वर्ष, रवि पासवान पुत्र राजाराम उम्र 19 वर्ष, पिंटू गुप्ता पुत्र शिवपूजन गुप्ता शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव के निवासी हैं, जबकि गोरख मौर्या पुत्र रामसहाय ग्राम खमरिया थाना क्षेत्र चिल्हिया के निवासी बताए गये हैं। इसके अलावा सुरेश उर्फ चीनक पुत्र चुन्नूलाल पासवान उम्र 40 वर्ष, रामभरत पासवान पुत्र तिलकराम पासवान उम्र 48 वर्ष ग्राम महला थाना शोहरतगढ़ को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। बता देंकि शोहरतगढ़ में पहले भी दो ऐसी भीषण सडक दुर्घटनाएं हो चुकी है जिनमें आधा दर्जन से अधिक लोग मर एक एक हादसे में 6-6 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
खबर है कि घायलों में एक मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जबकि एक घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।विक्की पुत्र अमर पासवान उम्र 18 वर्ष, शुभम पुत्र कल्लू गौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम महला थाना शोहरतगढ़ का इलाज जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में चल रहा है। हादसे के बारे में प्रभारी कोतवाली अवधेश शुक्ल ने बताया कि बोलेरो में 11 लोग सवार थे, जिनमें सात की मौत हो गई है, चार लोगों का इलाज चल रहा है।
महला में करुण विलाप
इस घटना की खबर क्षेत्र में भोर के समय पहुंची।इसके बाद महला गांव में कोहराम मच गया। सभी मृतक परिवारों के लोग चीख चीख कर अपना माथा पटकने लगे। सभी घरों में महिलाओं का विलाप देख कर कलेजा मुंह को आ रहा था। वे लगाातरा छातियों पीट पीट कर रो रही थीं। नासमण्बच्चे जरूर अवाक थे। समाचार लिखे जाने तक गांव में हजारों की भीड़ जमा थी और महिलाओं का करूण विलाप जारी था।