निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए डीएम ने लांच किया बूथ मास्टर एप

May 3, 2019 7:59 PM0 commentsViews: 493
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कुणाल सिल्कू द्वारा एक अभिनव प्रयोग किया गया। आज लोहिया कलाभवन में बूथ मास्टर एप लांच किया गया। इस एप को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कुणाल सिल्कू ने अपनी देख-रेख में तैयार कराया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कुणाल सिल्कू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से लोक सभा सामान्य निर्वाचन की बेहतर ढंग से मानीटरिंग की जायेगी। समस्त सेक्टर आफीसर, जोनल आफीसर तथा मतदान प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारी तथा सामान्य व्यक्ति भी इस एप का प्रयोग कर सकते है। इस एप के माध्यम से किस क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम है तथा कहा पर मतदान प्रतिशत अधिक है सभी प्रकार की जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

मतदान दिवस के दिन किसी बूथ पर कोई समस्या है तथा अन्य सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर उस समस्या पर त्वरित कार्यवाही कर उसे तत्काल ठीक कराया जायेगा जिससे निर्वाचन का कार्य किसी भी दशा में बाधित न हो। यह एप जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कुणाल सिल्कू के मार्गदर्शन में तैयार किया गया जनपद का अपना एप है।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, डी.सी. एन. आर. एल. एम. राम आसरे सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/प्र. जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, अध्यक्ष नवोन्मेष विजित सिंह, तथा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply