मासूम बालक का अपहरण करने वाला उसका फूफा निकला, 12 घंटे में गिरफ्तार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पत्नी की विदाई न होने से परेशान पति ने कोई उपाय न देख अपने साले के बेटे का ही अपहरण कर लिया, मगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को 12 घंटे बाद ही बरामद कर लिया। अपहण करता और बच्चे के फूफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अपहरण कल शाम को हुआ और गिरफ्तारी आज सुबह की गई।
जोगिया कोतवाली के ग्राम कटहना निवासी राकेश यादव ने कल सायं पुलिस को सूचना दी की उसके १० साल के भतीजे राज प्रकाश पुत्र राजेश यादव का दो अज्ञात व्यक्तियों ने गांव के स्कूल से अपहरण कर लिया है और उसे मोटर साइकिल पर लेकर भाग निकले हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने पूरे जिले की फोर्स को अलर्ट कर दिया और राज प्रकाश की तलाश में जुट गई। इस घटना से पूरा इलाका सन्न रह गया।
27 तारीख की सुबह थानाध्यक्ष जोगिया विनोद सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की बाइक सवार दो व्यक्ति एक बच्चे को लेकर बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे टड़िया रोड से बाकी गांव की तरफ जा रहे है। खबर पर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम केसाथ दोनों का पीछा किया और बाकी गांव के मंदिर के पास दबोच लिया। पूछ ताछ में उसने अपना नाम चन्द्रशेखर यादव निवासी उसी थाना क्षेत्र के ग्राम नवइला बताया। दूसरे का नाम अशोक यादव बताया जो उसी गांव का रहने वाला था और अपहरण में उसकर सहयोगी था।
पकड़े गये चन्द्रशेखर के मुताबिक उसकी शादी ग्राम कअेहना निवासी राजेश की बहन से हुई थी। पति पत्नी में विवाद के कारण उसके साले बहन की विदाई नहीं कर रहे थे। कई सालों की भाग दौड़ के बाद तंग आकर उसने बदला लेने की नीयत से साले के बेटे राज प्रकाश को अपहरण कर लिया।
बहरहाल राजप्रकाश का अपहरण जिस नाटकीय ढंग से हुआ, पुलिस ने पूरी तेजी से भाग दौड़ कर उसे सकुशल बराबदभी कर लिया। इससे पुलिस की साख यकीनन बढ़ी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस चन्द्रशेख और अशोक को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी।