छात्र- छात्राओं ने रैली निकाल कर दहेज व भ्रूण हत्या पर जताया विरोध

February 19, 2016 5:18 PM0 commentsViews: 150
Share news

हमीद खान

भ्रूण हत्या और दहेज के खिलाफ इटवा में निकाली गयी रैली

भ्रूण हत्या और दहेज के खिलाफ इटवा में निकाली गयी रैली

इटवा, सिद्धार्थनगर। कस्बा स्थित डा0 राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज के छात्रों ने शुक्रवार को इटवा कस्बे के विभिन्न मार्गो पर जागरुकता रैली निकाली और दहेज तथा भ्रूण हत्या को लेकर नागरिकों को जागरुक किया।

जानकारी के मुताबिक डा0 राममनोहर लोहिया महाविद्यालय में सातदिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजना का विशेष शिविर चल रहा है। जिसके क्रम में शुक्रवार को के अगुवाई में कस्बे रैली निकाल कर लोगो को जागरुक किया गया। इस दौरान दहेज व भ्रूण हत्या के खिलाफ छात्रों ने आवाज बुलंद की साथ ही विभिन्न नारे व स्लोगन की पट्टियां हाथ में लिए छात्रों ने चारो मार्गाे पर मार्च कर लोगो को समाज में सेवा भाव से कार्य करने की अपील की ।

कार्यक्रम में डा0 नुरुल हसन , डा0 विनोद कुमार पाण्डेय , अम्बिकेश त्रिपाठी , एसपी मणि त्रिपाठी , प्रियंका उपाध्याय, अखिलेश चतुर्वेदी  आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply