बीआरसी उसका बाजार में नए बीईओ की पोस्टिंग, शिक्षकों ने किया स्वागत
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बीआरसी उसका बाजार में नए बीईओ ओमप्रकाश मिश्र की पोस्टिंग हुई है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को डायरी एवं बुके भेंटकर उनका स्वागत किया।
संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर सिंह की अगुवाई में पदाधिकारियों ने शिक्षकों के सेवा पुस्तिका को अद्यतन पूर्ण करने के लिए कहा। नॉमिनी का विकल्प भी सेवा पुस्तिका में अंकित करने के लिए कहा।
पदाधिकारियों से बातचीत में बीईओ ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में ब्लॉक को निपुण बनाने के लिए पूर्ण रुप से प्रयास करेंगे। ब्लॉक को निपुण बनाने में शिक्षकों से सहयोग करने की अपेक्षा की है।
इस दौरान अभिषेक मिश्रा, अमित पाण्डेय, रामसेवक गुप्ता, अजीजुर्रहमान, राघवेंद्र त्रिपाठी, श्यामसुंदर यादव, अखिलेश यादव, बालजी गोस्वामी, बृहस्पति पाण्डेय, मनोज गौड़ आदि मौजूद रहे।