यूपी में मजबूत प्रशासन व अमन के लिए बसपा की सरकार जरूरी- राजभर

November 28, 2016 2:45 PM0 commentsViews: 246
Share news

                        बडहलगंज में रामअचल राजभर का हुआ भव्य स्वागत

एस.पी. श्रीवास्तव

vinay

गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने कहा है कि सूबे में अमन और मजबूत प्रशासन के लिए बसपा की सरकार जरूरी है। इसलिए विधानसभा चुनाव में जनता को बीएसपी की सरकार बनाने में मदद करनी चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष राजभर बांसगांव के सम्मेलन में जाते समय चिल्लूपार क्षेत्र में अपने स्वागत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी को समाजवादी शासन ने बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है और बची खुची तबाही मोदी सरकार की नोटबंदी पूरा कर रही है।

राम अचल राजभर ने कहा कि अमन और मजवूत प्रशाशन के लिए बसपा की सरकार बनाये और बहन जी को मुख्यमंत्री बनाये उन्होंने कहा कि विनय शंकर बसपा के मजबूत सिपाही हैं इनकी जीत से क्षेत्र और पूर्वांचल का विकास होगा। वह विनय शंकर के स्वागत से अभिभूत दिखे।

इससे पूर्व चिल्लूपार के बसपाईयों ने बसपा उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी के नेतृत्व में बसपा प्रदेश अध्यक्ष का जबरदस्त स्वागत किया। इस मौके पर विनय शंकर तिवारी ने कहा कि चिल्लूपार में बसपा की जीत जरूर होगी।

कार्यक्रम में बडहलगंज नगर पंचायत में चेयरमैन सूरज जायसवाल और सभासद टेलहु सोनकर ने भी स्वागत किया। इसके अलावा शैलेश गौड़, मकसूद, गुड्डू जैसवाल, युवा नेता आलोक त्रिपाठी, विन्धयाचल पांडेय, राहुल तिवारी, सूरज तिवारी, विकास उमर, नवनीत वर्मा, समीर , मनोज, लल्लन तिवारी, राजू दुवे, गौरव दुवे, जैकी, मुन्ना निषाद, भुनेश्वर चौवे, आमिर यादव अन्नू सेराज, सौरव, कुणाल आदि भी स्वागत कार्यक्रम में शामिल रहे।

Leave a Reply