बसपा बनायेगी प्रदेश में सरकार, लोग मुगालते में न रहें- जमील सिद्दीकी

December 19, 2016 1:38 PM0 commentsViews: 203
Share news

नजीर मलिक

jameel-siddique

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार मो. जमील सिद्दीकी ने कहा है कि इस बार यूपी में बसपा यानी बहन जी की सरकार बनेगी। भाजपा और सपा के गुप्त समझाैते से जनता परेशान है। वह इसका बदला चुनावों में लेगी।

आज यहां कपिलवस्तु पोस्ट से बात चीत करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सिद्धार्थनगर व शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार मो. जमील सिद्दीकी  ने कहा कि सपा शासन में जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया गया। वादों के झुनझुने जरूर थमाए गये।

उन्होंने दावा किया कि बसपा सरकार ने सामप्रदायिक तत्वों के साथ गुंडे, माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गये थे, यह बहन जी की रणनीति थी, कि वह उनके शासनकाल में पनप नहीं सके। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता एक बार फिर बहन जी को वोट करे। इसके बाद जिले में कोई समस्या न रहेगी।

 

Leave a Reply