बसपा की जिला कमेटी घोषित, दिनेश जिलाध्यक्ष व शमीम महासचिव बने

March 5, 2020 1:47 PM0 commentsViews: 879
Share news

अजीत सिंह

बांसी, सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देश पर मुख्य सेक्टर प्रभारी बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ एवं बनारस मंडल व पुर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी जनपद सिद्धार्थनगर की नई जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें पुराने अध्यक्ष व महासचिव को ही दोहराया गया है।

सेक्टर प्रभारी बस्ती गोरखपुर मंडल  सुधीर कुमार भारती द्वारा नई कमेटी की घोषणा करते हुए बताया कि नई कमेटी में सिद्धार्थ नगर के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र गौतम एवं मुनीराम राजभर जिला उपाध्यक्ष, शमीम अहमद जिला महासचिव, घनश्याम शर्मा जिला संगठन मंत्री, राम प्रसाद दुबे जिला कोषाध्यक्ष के साथ-साथ 8 जिला सचिव बनाए गए हैं, जो इस प्रकार हैं- शोहरतगढ़ से डॉक्टर ओम प्रकाश, कपिलवसतु से अमजद अली व घनश्याम गौतम, बांसी से राजेंद्र कमल व भरत लाल निषाद इटवा से ज्वाला प्रसाद राजभर व राम सूरत चौधरी डुमरियागंज से इंद्रजीत गौतम को जनपद सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सुधीर कुमार भारती व  सुरेश कुमार गौतम सेक्टर प्रभारी बस्ती गोरखपुर मंडल एवं केके गौतम, पूर्व विधायक भगवान दास सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल ने आशा व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में समस्त पदाधिकारी मिलकर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचा कर आने वाले 2022 में बहुजन समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का काम करेंगे।

उक्त सभी पदाधिकारियों के चयन पर इटवा विधानसभा प्रभारी हाजी अरशद खुर्शीद, डुमरियागंज विधानसभा प्रभारी सैयदा खातून, शोहरतगढ़ के वरिष्ठ नेता अकील अहमद मुन्नू , ऐडोकेड रामकृपाल मौर्य, वरिष्ठ नेता संजय पांडे सहित जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला कमेटी को बधाई दी साथ ही साथ बहुजन समाज पार्टी की मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी को धन्यवाद दिया। नवनियुक्त जिला महासचिव शमीम अहमद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया हम सबकी नेता हैं। डॉ बलराम साहब पूर्व सांसद,  सुरेश कुमार गौतम,  ने आशा और विश्वास से हम सभी लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी है उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply