बहिन जी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है यूपी की जनता- बसपा
संवाददाता
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। ग्राम नरखोरिया में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा नेताओं ने आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार का दावा किया है। इसके लिए नेताओं द्धारा वर्करों से गांव-गांव में बिखर जाने का आहवान भी किया गया है।
इस मौके पर पूर्वमंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि पिछले चार साल के शासन में समाजवार्दी पार्टी की सरकार में अपरोधें के सारे रेकार्ड टूट गये है। जनता को लूटा जा रहा है। भ्रष्टाचार और गुंडागदी के चलते आम आदमी हताश है।
उन्हों कहा कि जनता अब इस सरकार से तंग आ चुकी है। उसे बसपा का शासन याद आ रहा है। आज वह बहिन जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने वर्करों से कहा कि वह गांवों में बिखर जायें तथा इस सरकार की नाकामयाबी से जनता को परिचित करायें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डुमरियागंज प्रत्याशी सैय्यदा मलिक ने कहा की ये उत्साह और लोगों का प्यार इस बात का सबूत है की आने वाला समय बसपा का है। प्रदेश की जनता इन भ्रष्टाचारियों और इनके गुंडाराज से तंग आ गयी है। इससे तंग अवाम ने बदलाव का मन बना कर, बहिन जी को पांचवीं बार यूपी का सीएम बनाने का संकल्प ले लिया है।।।
बसपा नेता सैयदा ने कहा कि आज सड़क पर कोई सुरक्षित नहीं है। सपाइयों ने पूरे प्रदेश में आतंक का माहौल बना रखा है। इस खौफ काे खत्म करने का काम बहन जी ही कर सकती हैं। पिछली सरकार में उनके इस कदम की सराहना आज भी की जाती है।
सभा में राजेंद्र प्रसाद चौधरी की उपस्थित काबिले गौर रही। सभा में बच्चारम बोध, डॉ राकेश, इक़बाल मालिक, चिन्ने मालिक, रामपाल वर्मा, राम बहादुर चौधरी, मायाराम पाण्डेय, अज़हद, ज़हीर मालिक, चन्द्रिका मौर्य, अनिल गौतम, राम दस गौतम, अदालत बौद्ध, मेवालाल वर्मा, मदन चौधरी, बालकृष्ण ओझा, शबलु, रकीब अहमद आदि मौज़ूद रहे।