बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय में एक दिवसीय प्लास्टिक मुक्त परिसर का आयोजन

March 11, 2022 4:49 PM0 commentsViews: 805
Share news
अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय सिद्धार्थनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (स्वामी विवेकानंद इकाई) द्वारा “प्लास्टिक/पॉलिथीन मुक्त स्वच्छ परिसर” विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों  ने पूरे परिसर की साफ सफाई का कार्य किया एवं भविष्य में पॉलिथीन बैग एवं प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने की तथा इस संबंध में जन जागरूकता फैलाने की शपथ ली। 

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रत्नाकर पाण्डेय  ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के बारे में जानकारी दी तथा स्वयंसेवकों के बीच जलपान का वितरण किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारत भूषण द्विवेदी, गिरजेश चंद्र, डाॅ. शक्ति जायसवाल, विनोद कुमार, राघवेन्द्र सिंह, नसरूल मुस्तफा खान, ऋषि कुमार मिश्र, करुणासागर मिश्र, विनोद कुमार सिंह, राकेश तिवारी, अमन दूबे, रमेश यादव,  महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं  कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply