बुद्ध डिग्री कालेज के प्राचार्य पर विकास की उपेक्षा और धन के दुरुपयोग का आरोप

February 18, 2016 6:56 PM0 commentsViews: 200
Share news

नजीर मलिक

मीडिया को प्रेस रिलीज देते महाविद्यालय के छात्र

मीडिया को प्रेस रिलीज देते महाविद्यालय के छात्र

सिद्धार्थनगर। स्थानीय बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय के प्राचार्य पर छात्रसंघ के कतिपय पदाधिकारियों और छात्रों ने विकास नहीं करने और धन का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मुदृदे पर छात्रों का एक समूह छात्रसंघ के उद्घाटन का विरोध कर रहा है।

मीडिया को जारी किये गये पत्र में छात्रसंघ के उपाध्यक्ष दीपक त्रिपाठी, महामंत्री शमीम अहमद अंसारी व संयुक्त मंत्री के हवाले से कहा गया है कि प्राचार्य शशि भूशण त्रिपाठी जी डिग्री कालेज में विकास कार्यों पर कोई ध्यान नही दे रहे हैं।

आरोप के मुताबिक प्राचार्य, छात्रसंघ अध्यक्ष व एबीवीपी नेताओं के साथ मिल कर संघ का उद्घाटन कराना चाहते हैं, जिसकी ओट में कोष के दुरुपयोग की पूरी आशंका है। छात्र चाहते हैं कि समारोह के नाम पर धन की बर्बादी और दुरुपयोग करने के बजाये धन को समस्या निस्तारण और जरुरी विकास कार्यों पर खर्च किया जाये।

गौरतलब है कि इस महाविद्यालय में अब तक छात्रसंघ का सारा कोष संघ के उद्घाटन के नाम पर आयोजित आरकेस्ट्रा आदि पर खर्च करने की परंपरा रही है। इसका छिटपुट विरोध छात्र करते हैं, लेकिन इस र कोई प्राचार्य अंकुश लगाने में कोई रुचि नहीं दिखाता है।

Leave a Reply