मार्निंग वाक पर निकले युवा व्यवसायी को कंटेनर ने रौंदा, कस्बे में मातम
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना के बेवा चौराहे पर मंगल की सुबह कस्बे के युवा व्यवसाई के लिए कहर बन कर आई। 26 साल का राजू कास्मेटिक व्यवसाई था। आज वह सुबह मार्निंग वाक के लिए निकला था, कि पीछे से दस चक्के वाली कंटेनर ने उसे रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से पूरे कस्बे में शोक का माहौल है।
बताया जाता है। कि राजू नित्या की भाति आज सुबह भी लगभग साढे पाच बजे मार्निंग वाक पर निकला था। वह बेवा चौराहे से उतरौला रोड पर वाक कर रहा था। अचानक उतरौला की तरफ से आ रही दस पहिए वाली कंटेनर पीछे से उसे रौंदती हुई निकल गई। चालक ने कंटेनर की रफ्तार बढ़ा कर भागना चाहा, लेकिन नागरिकों ने उसे अस्पताल के पास पकड़ लिया और भवानीगंज पुलिस को सौंप दिया।
इस घटना से बेवा कस्बा में शोक का माहौल है। राजू के परिवार में मतातम पसरा हुआ है। बता दें कि राजू की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके एक साल की बेटी भी है। इस घटना से उसका परिवार टूट सा गया है। उसकी बेटी का अनाथ हाना लोगों को द्रवित कर रहा है। दुघटना का कारण ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है।
n