इटवा पावर हाउस का आधा हिस्सा जल कर खाक, करोड़ों का नुकसान, एक पखवारा अंधेरे में रहेंगे सौकड़ों गांव

May 1, 2016 7:44 PM0 commentsViews: 1213
Share news

एम. आरिफ/हमीद खान

तहसील हेडक्वार्टर  इटवा में जलता हुआ पावर हाउस

तहसील हेडक्वार्टर इटवा में जलता हुआ पावर हाउस

इटवा, सिद्धार्थनगर। इटवा पावर हाउस में आग लगने से बिजली के करोड़ों के उपकरण जलद कर खाक हो गये हैं। इससे पावर हाउस से जुड़े सैकड़ों गांव अंधरे में डूब गये हैं। आशंका है कि अब एक पखवारे तक ग्रामीणों को इस भयंकर गर्मी को झेलना पड़ेगा। घटना में करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि बिजली घर के स्विच यार्ड में दोपहर बाद जकरीबन 3 बजे आग लगी। 5 एमबीए के टीपी में बड़ी मात्रा में बिजली का तेल होने से आग ने फौरन खौफनाक रूप धारण कर लिया।

घटना की खबर पा कर दमकल की गाड़ियां भी पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था। बिजली विभाग के मुताबिक इस घटना में 5 एमबीए का टीपी जल कर खाक हो गया है।

विभाग के मुताबिक उक्त टीपी के अलावा बिजली के और भी तमाम उपकरण जल गये, जिसकी वजह से बिजली स्पलाई ठप हो गई। इससे क्षेत्र के तीन सौ से अधिक गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

खबर है कि सप्लाई पुनः शुरू करने में एक सप्ताह से पखवारे का वक्त लग सकता है। घटना में एक करोड से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। घटना की वजह टीपी का गर्म होना बताया जाता है।

जानकारों को कहना है कि टीपी का तेल बहुत महंगा होता हे। इसलिए अक्सर विभाग के लोग उसे बेच लेते हैे हैं। इससे टीपी अक्सर जलते रहते हैं। इस बार तो पावर हाउस का ही मेन टीपी जल गया। समाचार लिखे जाने तक वहां मौजूद विभाग की टीम नुकसान का आंकलन करने में जुटी हुई थी।

Leave a Reply