दो गांवों में बरसे आग के शोले, डेढ़ दर्जन मकान खाक, झंडेनगर में चिनकू ने पीड़ितों को दी बड़ी राहत
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील के बढ़नी चाफा इलाके के गांव झंडेनगर और शोहरतगढ़ के ग्राम सिरसिया में आग की घटना से करीब डेढ़ दर्जन मकान जल कर खाक हो गये। झंडे नगर में हादसे की खबर पाकर सपा नेता चिनकू यादव ने फौरन मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को बड़ी राहत दी।
बताया जाता है कि झंडे नगर गांव में आज दिन में 11 बजे गेहूं के डंठल में आग लगी, जो बढ़ कर गांव के मकानों तक पहुंच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, असगर अली, राम सजीवन, मोहर्रम, राम निवास और सीताराम के घर जल का स्वाहा हो गये।
बताते हैं कि झंडेनगर में आगजनी की खबर सपा नेता चिनकू यादव का मिली तो वह राजधानी लखनऊ से डुमरियागंज आ रहे थे। उन्होंने फौरन रास्ता बदला और झंडेनगर गांव पहुंच गये, जहां उन्होंने सभी पीड़ितों को ढाई ढाई हजार नकद, दो दो सेट साडी व शलवार जंपर और खादृयान्न की मदद दी।
बाद में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वी सभी पीड़ितों को लोहिया आवास और समाजवादी पेंशन भी दिलायेंगे। इसके अलावा भी जरूरी मदद देने की कोषिश करेंगे। इस मौके पर उनके साथ सपा नेता व बहेरिया के प्रधान दिलीप पांडेय, जमाल उर्फ पुत्तन आदि भी रहे।
हमारे शोहरतगढ़ संवाददाता इमरान दानिश के मुताबिक शोहरतगढ़ विकास खण्ड जोगिया के ग्राम सिरसिया राजा में दोपहर के वक्त आग लगने से 12 घर जल कर ख़ाक हो गए।
मालूम हो की पास के ग्राम बरैनिया में गेहूं का डंठल जलाने के बाद आग बढ़ते हुए सिरसिया राजा तक पहुच गई। जिससे आग गाओ के अंदर पहुच कर दर्जन भर घर जल कर खाक हो गए। गुरु प्रसाद चौधरी, राम सुभग चौधरी, बनवारी लाल चौधरी,मोलहु प्रसाद चौधरी, सेवक चौधरी आदि के घर बुरी तरह जल कर खाक हो गये।