नेपाल के व्यापारी से ज्यादती, कृष्णानगर में आवागमन बंद हुआ
ओजैर खान
बढनी, सिद्धार्थनगर। नेपाल के सीमावर्ती कस्बा कृष्णनगर मे एक व्यापारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने दुर्व्यवहार पूर्ण रवैया अपनाते हुए जीप से चावल चन्द्रौटा ले जा रहे व्यापारी को जांच-पड़ताल के नाम पर उत्पीडन कर उसके चावल सहित जीप को भंसार कार्यालय में सीज कर दिया, जिसके विरोध मे उद्योग वाणिज्य संघ के आह्वान पर कस्बा सहित यातायात साधन पूरी तरह से बंद रहा। संघ ने इस ज्यादती की जांच की मांग की है।
व्यापारी हितों की रक्षा के लिए बुधवार को नेपाल का सीमावर्ती कस्बा सहित यातायात साधन पूरी तरह दोपहर तक बंद रहा। व्यापारी के मुताबिक गत दिवस कस्बे के गल्लामंडी से एक व्यापारी चावल जीप मे लादकर चन्द्रौटा जा रहा था। विद्युत आफिस के निकट चेक जांच के नाम पर सशस्त्र पुलिस बल ने रोका व्यापारी ने चावल की रसीद दिखायी।
बताते हैं कि रसीद को फाडकर एपीएफ के जवान उसे लावारिस दिखाकर जीप सहित चावल को सीज कर नेपाल कस्टम को सुपुर्द कर दिया, जिसके विरोध मे उदृयोग वाणित्य संघ के नेतृत्व मे कस्बे की दुकानें बंद रहीं तथा यातायात पूरी तरह ठप रहा।
व्यापारियों ने कस्बे में जूलूस निकालकर भंसार कार्यालय व आर्म्ड पुलिस फोर्स के विरुद्ध जमकर नारे लगाये। उक्त कार्यक्रम मे सांसद अभिषेक शाह, उवासं के अध्यक्ष गुरू शरण सिंह, यातायात समिति के अध्यक्ष जावेद आलम, उवासं के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, रवि शाह सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।