शिविर में बच्चों को पढ़ाया गया साफ-सफाई का पाठ

December 5, 2016 4:31 PM0 commentsViews: 404
Share news

आकाश कुमार

photo1
सिद्धार्थनगर। उस्का ब्लाक के दुमदुमवा स्थित मदरसे में अहमद सेवा संस्थान द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें बच्चों को साफ-सफाई से सम्बन्धित पाठ पढ़ाया गया।

शिविर को सम्बोधित करते हुए संस्थान के सचिव अब्दुल कादिर ने कहा कि अगर हमारे हाथ गंदे रहते हैं, तो बैकटेरिया हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं। जिससे तमाम प्रकार की बिमारियां होती हैं। इस लिए जरूरी है कि भोजन करने से पहले सभी को अपना हाथ सही ढंग से साफ करना चाहिए।

शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बच्चों को हाथ सफाई का सही तरीका बताते हुए कहा कि भोजन से पूर्व सभी को अपना हाथ कम से कम 30 सेकेंड तक अच्छे तरीके से साफ करना चाहिए और अंगुलियों के बीच और हथेलियों को नाखूनों के बीच गोल-गोल घुमा कर साफ करना चाहिए।

इस अवसर पर मदरसे की छोटी बच्ची साजिया ने उपस्थित लोगों को सही तरीके से हाथ धो कर दिखाया। कार्यक्रम में भवानी शंकर पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किया। शिविर में शाहिन, अहमद, अफजल, अकरम, गुडडू, साहिबा, राजिया समेत दर्जनों बच्चों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply