रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, बाल बाल बचे विधायक विनय शंकर

April 27, 2018 12:34 PM0 commentsViews: 1043
Share news

 

अजीत सिंह

गोरखपुर। चिल्लूपार के बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी की कार को राडेबेज बस ने सीधी टक्कर मार दी। घटना में विधायक तो बाल बाल बच गये मगर कार को भारी क्षति पहुंची। घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने रोडवेज बस चालक की पिटाई भी कर दी। उसे खुद विधायक ने बचाया।

बताया जाता कि विधायक विनय शंकर तिवारी अपनी फार्ड कार से कल सायं अपने विधानसभा क्षे़त्र चिल्लूपार जा रहे थे। अभी वह शहर के स्तमपुर ढाले के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ का नुकसान हुआ लेकिन विधायक बाल बाल बच गये। उन्हें उनके सुरक्षा गार्डों ने बाद में घर पहुंचाया।

बताते हैं कि ड्राइवर शराब के नशे में  और गाड़ी लापरवही से चला रहा था। उसे नशे में जानते ही रोड पर चल रहे लोगों ने उसकी मौके पर पिटाई करना शुरू कर दी। यह देख विधायक ने लोगों को रोका और उसे बचाया। बाद में उनके घर पहुंचने पर सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर उनका कुशल क्षेम जाना। जिस पर विधायक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस बारे में जानकारी देते हुए आलोक त्रिपाठी ने बताया कि ईश्वर की कृपा से विधायक जी स्वस्थ हैं।

 

 

Leave a Reply