महदेवा में बनी नाली बेमतलब, सड़क पर पसरा गंदा पानी
संजीव श्रीवास्तव
सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम महदेवा चौराहे पर बनी नाली निर्माण में बरती गयी अनियमितता की वजह से ग्रामीणों के लिए बेमतलब हो गयी है। निर्माण के चंद दिनों बाद नाली कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे सड़क पर नाली का गंदा पानी पसर रहा है। इससे आने-जाने वाले लोगों की चलना दूभर हो गया है।
यहां के निवासी अहमद सेवा संस्थान के महासचिव अब्दुल कादिर, मुमताज अली, शैलेन्द्र पांडेय, साधु शरन और स्वामी नाथ ने बताया कि जिस वक्त नाली निर्माण हो रहा था, उसी वक्त ग्रामीणों ने इसके निर्माण में बरती जा रही धांधली की शिकायत की थी, मगर उस वक्त किसी जिम्मेदार ने ग्रामीणों की बात पर ध्यान नहीं दिया।
बताया जाता है कि महदेवा चौराहे पर नाली कई स्थानों पर टूट गयी है। जिससे नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि महदेवा बाजार जिले के व्यस्ततम बाजारों में एक है। इस कारण यहां पर हमेशा भीड-भाड़ बना रहता है। सड़क पर गंदा पानी बहने से सभी को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। अब्दुल कादिर, मुमताज अली, शैलेन्द्र पांडेय, साधु शरन और स्वामी नाथ ने जिम्मेदारों से तत्काल समस्या निदान की मांग की है।