दुकान में छात्रा से छेड़छाड़, दुकानदार गिरफ्तार

November 7, 2016 11:41 AM0 commentsViews: 1223
Share news

आकाश कुमार

itwa

सिद्धार्थनगर।  जिले के इटवा क्षेत्र में दुकान पर सामान लेने गयी एक छात्रा के साथ छेड़खानी किये जाने के मामले में लड़की की शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है । दुकानदार का नाम शादाब गताया जाता है।घटना रविवार की है।

आरोप है कि उसने छात्रा को बहाने से दुकान में बुलाकर उसके साथ छेड़खानी की, बदनीयती भांप कर लड़की ने वहां से निकलकर शिकायत की । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषी दुकानदार शादाब को गिरफ्तार कर उसके पाक्सो अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

जहां एक तरफ महिलाओं को सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए तमाम उपाय और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर समाज में कुंठाग्रस्त मानसिकता के चलते प्राय: महिलाओं और लड़कियों के साथ ओछी और अश्लील हरकतें प्रकाश में आती रहती हैं ।
 

 

Leave a Reply