“चलो चलें माज़ी की ओर” का अगला कार्यक्रम 12 अगस्त को इटवा में
शब्बीर मलिक, लड्उन
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। रफ़्तार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित की जा रही कार्यक्रम श्रृंखला “चलो चलें माज़ी की ओर-हिंदुस्तान की आज़ादी व तरक़्क़ी में मुसलमानों का योगदान” का तीसरा प्रोग्राम आगामी 12 अगस्त दिन रविवार को इटवा के एक हॉल में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जनपद के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं रफ्तार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने दी।
इंजीनियर क़ाज़ी इमरान ने बताया कि इस बार कार्यक्रम मशहूर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं दारुल उलूम देवबंद के संथापक-संरक्षक मौलाना महमूद उल हसन के ऊपर केंद्रित है। इमरान ने बताया कि मौलाना “शैखुल हिन्द” के नाम से मशहूर थे। मौलाना ने “रेशमी रुमाल तहरीक” के ज़रिए पूरे देश मे स्वतन्त्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी।