पूर्व चेयरमैन चमनआरा समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष बनीं, बधाइयों का तांता

August 8, 2018 1:25 PM0 commentsViews: 701
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। समाजवादी सिद्धार्थनगर की महिला सभा केिलाध्यक्ष पद पर जिले की सपा नेता चमन आरा राइनी को मनोनीति किया गया है। चमन आरा नगर पानलका बांसी की गत चेयमैन भी रही है। इस मनोनयन से जिले भर के सपाइयों में खुशी है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को लखनऊ में पार्टी की बैठक में निर्णय लेने के साथ यह फैसला सार्वजनिक किया गया। पार्टी ने उनकी अगुआई में सिद्धार्थनगर में महिला विंग के मजबूत होने की अपेक्षा की है। स्थानीय सपा नेता भी उनसे संगठन की मजबूती की उम्मीद लगा रहे हैं।

इस घोषणा के बाद समाजवादी खेमे में जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व विधायक लाल जी यादव सहित, सपा नेता फरूक अहमद, अफसर रिज्वी, बेचई यादव, घिसियावन यादव, खुर्शीद खां आदि ने बधाई दी है। बता दें कि चमनआरा बासी नगर पालिका की गत चेयरमैन रह चुकी हैं। वर्तमान में उनके पति मो. इदरीस पटवारी नगरपालिका बांसी के चेयरमैन हैं। वह काफी तेज तर्रार मानी जाती हैं।

 

 

Leave a Reply