चंदा तुझे सलामǃ 13 साल की मास्टरनी गांव में लगा रही बच्चों की क्लास  

August 5, 2021 1:21 PM0 commentsViews: 580
Share news

अजीत सिंह

 

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। शायर फहीम जोगापुरी (बिहार) कहते हैं… वाक़िफ़ कहां ज़माना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से। कोरोना के चलते जहाँ करीब डेढ़ वर्षों से स्कूल-कालेज बंद हैं, वहीं 13 वर्षीय कक्षा 9 की छात्रा चन्दा गौतम अपने गांव के बच्चों में शिक्षा की की ज्योति जला रही है। चंदा अपने गांव में मुहल्ला क्लास लगाकर छोटे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर एक मिसाल पेश कर रही है।

चंदा डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के गौराही बुजुर्ग गांव की रहने काली है। गौराही बुजुर्ग अनुसूचित जाति के लोगों की बस्ती है। चन्दा गौतम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूँड़ी में कक्षा 9 की छात्रा है, कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बन्द होने से वो घर पर खुद पढ़ती है और अपने गांव में कई जगह मुहल्ला क्लास लगाकर उन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देती है जिनके पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है।

चन्दा बताती है कि मेरे गांव में रहने वाले अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है। गांव में अधिकतर लोग मजदूरी पेशा से जुड़े हैं। ऐसे में वहां के बच्चों की शिक्षा ऑनलाइन रूप से बाधित थी। मैं भी सोच रही थी इनकी शिक्षा कैसे शरू हो फिर मैंने ये बीड़ा उठाया और अब मैं भी पढ़ती हूँ उन बच्चों को भी पढ़ाती हूँ। इससे गांव में बच्चे बहुत खुश हैं। गांव वाले भी चन्दा की खूब प्रसंशा कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply