स्वाभिमान रैली, रोड शो में तगड़ी भीड़, चन्द्रेश का जगह जगह हो रहा भव्य स्वागत

April 29, 2019 9:53 PM0 commentsViews: 662
Share news
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कांग्रेस प्रत्याशी डा. चंद्रेश उपाध्याय द्वारा सोमवार को सैकडों गाडियों के साथ सोमवार को लगातार दूसरे दिन स्वाभिमान रैली नाम से रोड शो निकाला गया था। तीसरा रोड शो मंगलवार को होगा। इस रोड शो रैली से डा. चन्द्रेश उपाध्याय ने विपक्षियों को अपनी ताकत का एहसास कराया है। उनके रोड शो में अपार भीड़ हो रही है। युवा मतदाता उनसे तेजी से जुड़ रहे हैं और जगह जगह उनका फूल मलओं से जबरजस्त स्वागत कर रहे है।
पूर्व विधायक अनिल सिंह की अगुवाई में सोमवार को मुख्यालय से निकला कांग्रेस प्रत्याशी डा. चंद्रेश की स्वाभिमान रैली रोड शो बर्डपुर, अलीगढ़वा, ककरहवा से लोटन होते हुए सोहस बाजार, उसका बाजार मे नुक्कड़ सभा करने बाद काफिला सकारपार, बेलौहा, घोसियारी, डिड़ई से बांसी और बांसी से नौगढ़ में आकर समाप्त  हुआ।
इससे पहले काफिले को बांसी पहुंचते ही वहां के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटा था। जिससे रोड शो ने और ही विशाल रूप ले लिया। रोड शो आगे बढते हुए रोडवेज तिराहे पहुंचा जहां पार्टी प्रत्याशी डा. चंद्रेश उपाध्याय द्वारा लोगो को संबोधित करते हुए अपनी कांग्रेस पार्टी की नीतियों व योजनाओं को बताया और कहा भाजपा व निवर्तमान सांसद व प्रत्याशी देश व जनपद को अति पिछड़े जिले के कतार में लाकर खड़ा कर दिया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व प्रत्याशी कैलाश पंछी, समाजसेवी भुवनेश्वसर शर्मा, डा. वुज्जू काजी सुहैल, आमिर मोइन, प्रिन्स सिंह, पार्टी प्रवक्ता अनिल सिंह सहित सैकडों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply