चार उम्मीदवारों पर अगला चुनाव न लड़ पाने का खतरा मंडराया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विधानसभा चुनावों के बाद आया व्यय का ब्यौरा पेश न करने वाले चार उम्मीदवारों को अगले चुनाव में भाग लेने से रोका जायेगा। इनमें एक सपा नेता भी शामिल हैं। यह फैसला गत दिवस चुनाव आयोग के व्यय परीक्षक अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लिया गया।
बैठक में पाया गया कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रत्याशियों द्वारा अब तक निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित कोई व्यौरा लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है। जिसमें अमीरूल्लाह निर्दल, सपा नेता सुखराज यादव निर्दल, शमसुद्दीन खान बहुजन महा पार्टी द्वारा कोई लेखा विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसके अलावा 304-बांसी विधानसभा क्षेत्र के श्री अरविन्द कुमार शुक्ल प्रत्याशी बहुजन महा पार्टी द्वारा अभी तक अपना निर्वाचन व्यय विवरण लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है।
प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुराग कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 से सम्बन्धित प्रत्याशियों द्वारा समय से निर्वाचन से सम्बन्धित दैनिक लेखा विवरण प्रस्तुत न करने पर सम्बन्धित अभ्यार्थियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा नोटिस भेजा जा चुका है।
बैठक में बताया गया कि 11 नवम्बर तक लेखा व्यय विवरण प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि तक विहित रीति से लेखा विवरण दाखिल न करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अन्तर्गत सम्बन्धित अभ्यर्थियों को आगामी चुनाव हेतु अयोग्य घोषित किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा सकती है।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम एवं सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।