बढ़नी सीमा पर दो लाख की चरस बरामद, कथित तस्कर गिरफ्तार
ओजैर खान
सिद्धार्थनगर। एसएसबी 50वी वाहिनी बढ़नी की टीम ने कल्लन डिहवा के पास से 20 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थित तस्कर स से सटे कस्बे बझ़नी किसी है उसका नाम अब्दुल रशीद बताया जाता है। बरामदचरस की कीमत लगभग दो लाख बताई जाती है।
जानकारी के मुताकि एसएसबी 50वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट पंकज साहा के नेतृत्व में 30 जनवरी रात्रि लगभग पौने एक बजे के आस पास एसएसबी की टीम गस्त के लिए पिलर संख्या 568 के लिए रवाना हुए तथा ड्यूटी के दौरान समय लगभग 05:45 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अब्दुल रशीद पुत्र स्वर्गीय अब्दुल हफीज उम्र लगभग 39 वर्ष पता वार्ड नंबर 3 रामलीला मैदान बढ़नी जनपद सिद्धार्थनगर का स्थानीय निवासी बताया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से एसएसबी टीम ने 20 किलोग्राम चरस 2मोबाईल फोन व 2 सिमकार्ड एक मोटरसाइकिल तथा 500 रूपए की एक भारतीय नोट बरामद किया । संदिग्ध व्यक्ति अब्दुल रशीद नेपाल के रास्ते भारत में इस बड़े खेप को ले जाने की कोशिश कर रहा था।
सहायक कमांडेंट पंकज साहा ने बताया कि इसकी सूचना एनसीबी लखनऊ की टीम को दे दी गई एनसीबी टीम के आने के बाद जरूरी कागजी कार्यवाही व जब्ती के बाद एसएसबी टीम के द्वारा सीज किया गया अवैध सामान व अभियुक्त को सही सलामत एनसीबी को सौंप दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक कमांडेंट पंकज साहा के साथ सहायक उप निरीक्षक खेमराज, मुख्य आरक्षी गंगा सरन, गिरीश शर्मा, आरक्षी संजय कुमार,महेश आदि लोग मौजूद रहे। उक्त जानकारी एसएसबी 50वी वाहिनी बढ़नी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।