जिले के चंद्रप्रकाश शुक्ला ग्वालियर विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश में बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद के विकास खंड लोटन अंतर्गत ग्राम वरदहवा निवासी डा. चंद्रप्रकाश शुक्ला को शिक्षा एवं शोध क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 24 दिसंबर 2022 को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में बेस्ट टीचर अवार्ड फार बॉटनिकल इनोवेशन प्रदान किया गया। डा. शुक्ला ठाकुर कॉलेज मुंबई में वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत है। इससे जिले का सम्मान बढ़ा है।
यह कॉन्फ्रेंस आठ प्रमुख संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट आप डिजास्टर मैनेजमेंट ग्लोबल एनवायरमेंट एंड सोशल एसोसिएशन नई दिल्ली, केआरजी महाविद्यालय ग्वालियर, शासकीय महाविद्यालय दतिया, महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर, नेपाल एक्वाकल्चर सोसाइटी काठमांडू एवं एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।
यह पुरस्कार पुणे जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर की कुलपति प्रोफेसर साहित्य कुमार नाहर, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आलोक शर्मा, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली के प्रोफेसर संतोष कुमार आदि की उपस्थिति में प्रदान किया गया।