शिवपति कालेज में छात्र संघ चुनाव का एलान, वोटिंग 27 सितम्बर को

September 15, 2019 1:57 PM0 commentsViews: 322
Share news

 

निजाम अंसारी

 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। चुनाव 27 सित्मबर को होगा। इस एलान के बाद महाविद्यालय परिसर की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं हैं।

चुनाव अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने आज बताया की चुनाव 27/ सितम्बर को होगा, इस घोषणा के बाद छात्र छात्राओं में चुनावी चर्चा पर बहस तेज हो गई है। विद्यार्थी अपने नये प्रतिनिधि के चयन के बारे में कयासबाजी करने लगे हैं। कुछ तो अपने प्रत्याशी के साथ चुनाव की तैयारी में भी जुट गए हैं |

चुनाव अधिकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, कलासंकाय प्रतिनिधि, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि, छात्रावास प्रतिनिधि समेत 8 पदों के लिए चुनाव होना है। उन्होंने छात्रों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग किये जाने की अपील की है।

Leave a Reply