भीषण सर्दी के कारण 14 जनवरी तक सूबे के इंटर तक के बंद रहेगे सभी स्कूल

January 8, 2018 12:19 PM0 commentsViews: 39018
Share news

एस. दीक्षित

लखनऊ।  भयानक सर्दी के चलते पूरे सूबे में प्राइमरी से इंटर कालेज तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिेए  गये हैं। इस आदेश का पालन प्राइवेट स्कूलों को भी करना होगा। इसकी खिलाफवर्जी करने पर कड़ी कर्रवाई के आदेश भी दिये गये हैं।

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा  जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में भयानक ठंड के मद्दे नजर यह फैसला लिया गया है।  यह आदेश मान्यता प्राप्त असहायिक स्कूलों, सीबीएसई बोर्ड, आईएसई बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों पर भी लागू होगा।  प्राइमरी स्कूल भी इस दायरे में आयेंगे। इस आदेश का पालन नही करने पर सम्बन्धित स्कूल पर कार्रवाई की जायेगी।

दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया है कि इस आदेश का पालन परिषद के स्कूलों को भी करना होगा। इस आशय के आदेश सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दे दिये गये हैं। स्कूल अब 15 जवरी को खुलेंगे।

Leave a Reply