डीएम ने एएनम को किया सस्पेंड, डाक्टर का वेतन रोका और थानाध्यक्ष को लगाई लताड़

April 2, 2016 10:58 PM0 commentsViews: 526
Share news

इमरान दानिश

निरीक्षण के दौरान

एक बच्चे का वजन कराते डीएम नरेंन्द्र पांडेय

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नवागत जिलाधिकारी नरेंद्र पाण्डेय ने जिलाधिकारी द्वारा गोद लिए ग्राम नीबी दोहनी में निरीक्षण के दौरान सात अति कुपोषित बच्चों के मिलने पर जहाँ एएनएम राधा को निलंबित कर दिया, वहीँ सम्बंधित चिकित्सक का तीन माह का वेतन रोकने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी नरेंद्र पाण्डेय ने गोद लिए ग्राम नीबी दोहनी में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान गांव के सात बच्चे को अति कुपोषित श्रेणी में पाया जिससे सम्बंधित चिकित्सएक अभय का तीन माह का वेतन रोके जाने का आदेश देते हुए अति कुपोषित बच्चों को कुपोषित की श्रेणी से बहार ना निकाल पाने की दशा में अग्रिम कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है।

वही गाओं में धात्री महिलाओ में उचित शिक्षा न देने पर और अपने कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर एएनएम् राधा सिंह को निलंबित कर दिया । सीएचसी शोहरतगढ़ में डॉक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत मिलने पर इंचार्ज डॉक्टर अमित उपाध्याय को 15 दिन के भीतर सुधार लाने को कहा ।

इसी बीच थानाध्यछ मुकेश राय को देर से आने और प्रोटोकॉल को ढंग से ना फॉलो करने के लिए फटकारा। एस ओ मुकेश राय को कार्यशैली सुधरने की चेतावनी दी और कहा सुधर जाओ, नहीं तो लाइन में जाओ।

दौरे के दौरान सीडीओ अखिलेश तिवारी ने बताया की महिलाओ को बच्चों में तीन साल का अंतर ज़रूर रखना चाइये । इस दौरान एस डी आई गोपाल मिश्र, सीएमओ,  सी डी पी ओ उषा शर्मा आफिस मौजूद रहे।

 

Leave a Reply